
इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट (आईसीएम), मदुरै और थूथुकुडी जिले की वेल्लालन्विनिलै प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आईसीएम मदुरै के निदेशक के. सथिया कुमार सैम माइकल के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर व्याख्याता डॉ. वी. अलगुपांडियन ने सहकारिता आंदोलन के मूल्यों और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए नई राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने डिजिटल समावेशन, युवाओं की भागीदारी और रोजगार एवं उद्यमिता के अवसरों पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिला वृत अधिकारी, सहकारी संघ के पदाधिकारी और विभिन्न प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के सचिवों ने सदस्यों को ऋण सुविधाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन सचिव श्रीमती लता ने किया और उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।