
उत्तर प्रदेश के किसान अब राज्य की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (एम-पैक्स) में क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे।
सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने पिछले सप्ताह शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मुख्यालय में इस व्यवस्था की शुरुआत की और पाँच पैक्स के सचिवों को क्यूआर कोड प्रदान किए।
इस सुविधा से उर्वरक, बीज और कीटनाशक की खरीद आसान होगी और लेन-देन कैशलेस व पारदर्शी बनेंगे। मंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य की 6,800 सक्रिय पैक्स में तुरंत क्यूआर भुगतान प्रणाली शुरू की जाए।
इसके अतिरिक्त, राठौर ने बताया कि 1,900 डेयरी सहकारी समितियों को जिला बैंकों से जोड़ा गया है और जल्द ही बैंक मित्र व माइक्रो एटीएम सेवाएँ भी शुरू की जाएँगी।