
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने तकनीकी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इंफोसिस की सहयोगी कंपनी एम/एस एजवर्स सिस्टम्स, बेंगलुरु और एम/एस डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशन्स लिमिटेड, मुंबई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते के तहत बैंक की मौजूदा कोर बैंकिंग प्रणाली (सीबीएस) को इंफोसिस फिनैकल 10.2.25 संस्करण में उन्नत किया जाएगा। यह सेवा स्तर समझौता (एसएलए) बैंक के प्रबंध निदेशक शर्वन मंता द्वारा दोनों एजेंसियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र श्याम भी उपस्थित रहे।
बैंक के अध्यक्ष श्याम ने इस पहल को “ऐतिहासिक” करार देते हुए कहा कि उन्नत फिनैकल संस्करण से बैंक की साइबर सुरक्षा मजबूत होगी, संचालन प्रक्रियाएं अधिक सुदृढ़ होंगी, और बैंक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सहित सभी प्रमुख डिजिटल सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा, जिससे यह राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के समकक्ष प्रतिस्पर्धा कर सकेगा।