अन्य खबरें

वेमनीकॉम बना टीएसयू का पहला संबद्ध संस्थान

पुणे स्थित वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (वेमनीकॉम) हाल ही में गुजरात के आणंद में स्थापित त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय से संबद्ध होने वाला पहला संस्थान बन गया है।

यह ऐतिहासिक समझौता पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय परिसर में विधिवत रूप से संपन्न हुआ, जिसमें पद्मश्री डॉ. जे. एम. व्यास, कुलपति, त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय; डॉ. उमाकांत दाश, निदेशक, इरमा; और डॉ. सुवा महांती, निदेशक, वेमनीकॉम, उपस्थित रहे।

इस समझौते के तहत, वेमनीकॉम अब विश्वविद्यालय के अधीन चार शैक्षणिक कार्यक्रम और छह प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम संचालित करेगा, जिससे सहकारी शिक्षा, अनुसंधान और क्षमता निर्माण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और अधिक सुदृढ़ होगी।

त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भारत का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो पूर्णतः सहकारी क्षेत्र को समर्पित है। यह विश्वविद्यालय सहकारिता आंदोलन के ऐतिहासिक केंद्र आणंद में स्थापित किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close