
कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) को वर्ष 2024-25 के लिए राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘राजभाषा मुकुटमणि’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार भारतीय भाषा एवं संस्कृति केंद्र, नई दिल्ली द्वारा 12 से 14 जून, 2025 तक मुन्नार, केरल में आयोजित 44वें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर प्रदान किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर थे। इस अवसर पर इफको, एनएफएल और दिल्ली सरकार की विभिन्न संस्थाओं सहित देशभर के अनेक संस्थानों ने सक्रिय भागीदारी की और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार पर अपने विचार साझा किए।
कृभको की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) राजेश सिंह ने सम्मेलन में प्रतिनिधित्व किया और संस्था की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।