
सिक्किम कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड ने 1 से 6 जुलाई 2025 तक अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह मनाया।
कार्यक्रमों की शुरुआत 1 जुलाई को पंचम ग्वाला दिवस से हुई, जिसमें सैकड़ों डेयरी किसानों ने भाग लिया। 3 जुलाई को स्वच्छता अभियान, 4 जुलाई को दूध जागरूकता एवं वितरण अभियान और 5 जुलाई को गंगटोक व जोरथांग परिसरों में वृक्षारोपण किया गया।
इन आयोजनों में यूनियन के प्रबंध निदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और “सहकारिता: एक बेहतर विश्व के लिए समावेशी और सतत समाधान” विषय पर संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया।