
सहकार भारती की पैक्स इकाई ने हाल ही में प्राथमिक सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में देशभर से 300 से अधिक सहकारी कार्यकर्ताओं और 150 से अधिक पैक्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजदत्त पांडेय ने शिरकत की। इसके अलावा नाबार्ड, एनसीडीसी और विभिन्न पैक्स सचिवों के अधिकारी भी संवाद में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पैक्स की संचालन व्यवस्था, वित्तीय चुनौतियाँ और जमीनी स्तर पर आ रही व्यवहारिक अड़चनों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रतिनिधियों ने सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण साख प्रणाली को मजबूती प्रदान करने के लिए नीति समर्थन, प्रशिक्षण, और सरकारी एजेंसियों व सहकारी संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है।