अर्जुनराव गढ़े को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
बता दें कि नितिन पाटिल के अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने के बाद, गढ़े को अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया था, लेकिन सोमावर को हुये चुनाव में उन्हें बैंक का पूर्ण अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले वह बैंक के उपाध्यक्ष थे।
भारतीयसहकारिता से बात करते हुए गढ़े ने कहा, “हम बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम मराठवाड़ा क्षेत्र में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन हम पहले स्थान पर आने की योजना बना रहे हैं।”
ऐसा कहा जाता है कि गढ़े औरंगाबाद जिले के दो कद्दावर नेताओं- अब्दुल सत्तार और संदीपन भुमरे के बहुत करीबी हैं, जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ग्रुप में हैं।