भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ ने अंत में NCCT के दागी सचिव श्री परमज्योति को हटा दिया गया है, जिनके खिलाफ हर दिन शिकायत की आवाज जोर पकड़ रही थी. परमज्योति NCCT के सचिव नहीं हैं, Indiancooperative.com से NCUI के मुख्य कार्यकारी डॉ. दिनेश मिश्रा ने बताया.
पाठकों को याद होगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कृषि मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके तहत NCUI कार्य करता. मामला देश के विभिन्न भागों में स्थित उनके प्रशिक्षण इकाइयों के लिए NCCT से 40 व्याख्याताओं की नियुक्ति से संबंधित है. भर्ती प्रक्रिया में अनुचित साधन और पैसे के हस्तांतरण के आरोप हैं. श्री परमज्योति तूफान के केंद्र में थे.