
राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग ने जोधपुर जिले में स्थित श्री वीर तेजाजी प्राथमिक महिला बहुउद्देश्य सहकारी समिति लिमिटेड, नाडसर का आधिकारिक रूप से पंजीकरण कर दिया है।
यह पंजीकरण 27 जनवरी 2026 को राजस्थान सहकारी समितियां अधिनियम, 2001 की धारा 6 के अंतर्गत प्रदान किया गया।
समिति का पंजीकरण सुमित्रा द्वारा प्रस्तुत आवेदन तथा समिति द्वारा अंगीक्रत उपनियमों को स्वीकार किए जाने के पश्चात किया गया। पंजीकरण प्रमाणपत्र हेमेंद्र सिंह आशीया, रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग, जोधपुर द्वारा आधिकारिक मुहर एवं डिजिटल हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया।
इस पंजीकरण के साथ समिति को कानूनी मान्यता प्राप्त हो गई है, जिससे वह अपने उपनियमों में निर्धारित उद्देश्यों के अनुसार बहुउद्देश्यीय सहकारी संस्था के रूप में कार्य कर सकेगी।



