
मुंबई में रविवार को आयोजित टाटा मुंबई मैराथन 2026 में गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक (खेती बैंक) की ब्रांड एंबेसडर सुश्री निर्मा ठाकोर ने सिल्वर मेडल जीतकर सहकारिता क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
एक गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली निर्मा ठाकोर अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 19 से अधिक पदक जीत चुकी हैं।
खेती बैंक के चेयरमैन डोलर कोटेचा ने कहा कि निर्मा ठाकोर की यह उपलब्धि “सहकार से समृद्धि” की भावना का जीवंत उदाहरण है, जहां सहकारिता के माध्यम से लोगों को सशक्त किया जाता है और ग्रामीण समाज को मजबूती मिलती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल तथा उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के नेतृत्व में खेल, युवा विकास और महिला सशक्तिकरण को दिए जा रहे निरंतर प्रोत्साहन का परिणाम है।



