
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2024 एवं रबी 2024-25 के लिए मध्यम श्रेणी के राज्यों में समग्र प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
इस उपलब्धि के लिए बैंक को 13वें राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह राष्ट्रीय मान्यता हिमाचल प्रदेश में फसल बीमा कवरेज को सुदृढ़ करने, किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने और योजना के सफल संचालन में एचपीएससीबी के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करती है।
बैंक ने इस सफलता का श्रेय अपने अध्यक्ष देवेंद्र श्याम के दूरदर्शी मार्गदर्शन, प्रबंध निदेशक श्रवण मंता के प्रभावी नेतृत्व तथा बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समर्पित टीम को दिया है।



