
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं का अध्ययन करने के उद्देश्य से राजस्थान का दौरा किया।
दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से शिष्टाचार भेंट की और सहकारिता विकास, सुशासन तथा संस्थागत सुदृढ़ीकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा की।
अध्ययन दौरे के अंतर्गत प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक का भी भ्रमण किया, जहां बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ विस्तृत संवाद हुआ।
चर्चा के दौरान बैंकिंग संचालन, डिजिटल सेवाएं, ग्राहक संपर्क तथा वित्तीय समावेशन से संबंधित पहलुओं पर अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया।



