
इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने मंगलवार को नई दिल्ली में टोक्यो मरीन होल्डिंग्स के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान भारत-जापान के बीच बीमा क्षेत्र में सहयोग को और सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
संघानी ने टोक्यो मरीन होल्डिंग्स के चेयरमैन एवं सीईओ मसाहिरो कोइके तथा मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर योशिनारी एंडो का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बैठक में इफको की सहकारी सोच को जापान की वैश्विक बीमा विशेषज्ञता के साथ समन्वित करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों तक बीमा सेवाओं की पहुँच को और मजबूत किया जा सके।
बैठक में संघानी के साथ इफको टोकियो के चेयरमैन राकेश कपूर, इफको के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल तथा इफको टोकियो के प्रबंध निदेशक सुब्रतो मंडल भी उपस्थित रहे।



