
पुणे स्थित शरद सहकारी बैंक, मंचर को सहकारी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान तथा सतत और नैतिक बैंकिंग प्रथाओं के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के लिए प्रतिष्ठित ‘ग्रीन वर्ल्ड को-प्राइड 2025’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार सम्मेलन ग्रीन वर्ल्ड पब्लिकेशन, पुणे तथा कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक, पुणे द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
सम्मान का औपचारिक वितरण पुणे में आयोजित एक विशेष समारोह में महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल द्वारा किया गया। बैंक की ओर से यह पुरस्कार मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र देशमुख ने वरिष्ठ सहकारी क्षेत्र के नेताओं की उपस्थिति में प्राप्त किया।



