
तेलंगाना स्थित एपी महेश अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में पूर्व चेयरमैन रमेश बंग के पैनल ने प्रचंड जीत दर्ज की है।
बैंक के निदेशक मंडल का चुनाव 7 दिसंबर को संपन्न हुआ, जबकि मतगणना 8 दिसंबर (सोमवार) को पूरी की गई। अनौपचारिक नतीजों के अनुसार, जिन्हें अभी सहकारिता चुनाव प्राधिकरण से आधिकारिक पुष्टि मिलनी बाकी है, बंग खेमे ने 15 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की है।
हालांकि कुल 15 सीटों में से केवल 14 सीटों पर ही मतदान हुआ, क्योंकि एससी/एसटी के लिए आरक्षित एक सीट पर कोई उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतरा। शेष 14 सीटों में बंग पैनल ने 11 सामान्य श्रेणी सीटें और 2 महिला सीटें जीतीं, जबकि प्रतिद्वंद्वी संस्थापक पैनल से कैलाश नारायण केवल एक सीट अपने नाम कर सके।
भारतीय सहकारिता से बातचीत में रमेश बंग ने शेयरधारकों के समर्थन के प्रति आभार जताते हुए कहा, “हमने 13 सीटों पर जीत हासिल की है और केवल एक सीट कैलाश नारायण के पैनल को मिली है। यह जीत उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो मुझ पर और मेरी टीम पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के झूठे आरोप फैला रहे थे।



