
हरिद्वार के ऋषिकुल ग्राउंड में आयोजित सहकार मेला 2025 में उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य ने सहकारिता क्षेत्र में अपनी एक नई और सशक्त पहचान स्थापित की है।
उन्होंने बताया कि पूरा देश इस वर्ष को “सहकार वर्ष” के रूप में मना रहा है, और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी 13 जिलों में ऐसे मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय व वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए सरकार केंद्रित ब्रांडिंग अभियान चलाने पर जोर दे रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में अब तक 30 लाख लोगों को सहकारी संस्थाओं से जोड़ा जा चुका है, और सरकार का लक्ष्य इस संख्या को बढ़ाकर 50 लाख तक पहुंचाने का है।



