
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मुंबई स्थित भारत सहकारी बैंक को वित्त वर्ष 2024–25 के लिए 7% लाभांश वितरित करने की मंजूरी दे दी है।
बैंक प्रबंधन ने अपने शेयरधारकों, ग्राहकों और कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें बैंक की स्थिरता और विकास के स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के समय में शेयरधारकों का समर्थन बैंक को हर साल बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है।
चेयरमैन सूर्यकांत जय सुवर्ण और मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ विद्यनाथ एस. कारकेरा ने कहा कि बैंक वर्तमान वित्त वर्ष में भी उचित लाभप्रदता बनाए रखते हुए सतत व्यवसाय विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा।



