
को-ऑप कुंभ 2025 के दौरान आयोजित एक सत्र में बुलढाणा अर्बन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चेयरमैन सुकेश ज़मवार ने सरकार से मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव्स की एग्रीगेट एक्सपोज़र लिमिट बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सीआरसीएस दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव की जमा और ऋण सीमा उसकी अंश पूंजी और भंडार के दस गुना तक सीमित है। ज़मवार ने इसे 20–25 गुना करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इससे वित्तीय रूप से सशक्त संस्थाओं को विस्तार और आर्थिक विकास में योगदान का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बुलढाणा अर्बन का कारोबार 26,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जिसके 17 लाख सदस्य हैं और 476 शाखाएं ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं।
ज़मवार ने शाखा विस्तार पर रोक, पेशेवर कर्मियों की कमी और नियामक जटिलताओं जैसी चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाते हुए सीआरसीएस से “वन-विंडो सिस्टम” की स्थापना की मांग की, ताकि संचालन में सुगमता लाई जा सके।



