
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विश्व की शीर्ष दस सहकारी संस्थाओं में प्रथम दो स्थान हासिल करने पर अमूल और इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) को बधाई दी है।
एक्स पर पोस्ट करते हुए शाह ने लिखा, “भारत के लिए गर्व का क्षण! अमूल और इफको को विश्व की शीर्ष दस सहकारी संस्थाओं में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई। यह अमूल से जुड़ी लाखों महिलाओं की निष्ठा और इफको के किसानों की मेहनत का परिणाम है। यह हमारे सहकारी क्षेत्र की असीम संभावनाओं का भी प्रमाण है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण के वैश्विक मॉडल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।”
केंद्रीय मंत्री के संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इफको के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल ने कहा, “माननीय श्री अमित शाह जी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उनके दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में इफको ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करते हुए विश्व की शीर्ष 300 सहकारी संस्थाओं में अग्रणी स्थान पुनः प्राप्त किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह उपलब्धि भारत के सहकारी आंदोलन की नींव को और सशक्त बनाएगी, जिसकी आधारशिला लाखों किसानों की अथक मेहनत और समर्पण पर टिकी है। सतत नवाचार, किसान सशक्तिकरण और नैनो उर्वरकों के माध्यम से टिकाऊ कृषि को प्रोत्साहित करते हुए इफको सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
इफको के प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी, संपूर्ण निदेशक मंडल, संयुक्त उपक्रमों, व्यावसायिक साझेदारों और इफको परिवार के सभी सदस्यों का भी मार्गदर्शन एवं सतत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि दोहा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस ने वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2023 में विश्व की शीर्ष 300 सहकारी एवं म्यूचुअल संस्थाओं ने संयुक्त रूप से 2.79 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया। इनमें भारत की दो प्रमुख सहकारी संस्थाएँ-इफको और अमूल-ने एक बार फिर उत्कृष्ट वैश्विक नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए भारत के सहकारी क्षेत्र की ताकत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवपूर्ण रूप से स्थापित किया है।



