अन्य खबरें

नागेबाबा मल्टी स्टेट को-ऑप ने सीएम कोष में दिया 4.25 लाख रुपये

महाराष्ट्र के अहिल्यनगर स्थित नागेबाबा मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए हालिया बाढ़ से प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 4 लाख 25 हजार रुपये का योगदान दिया है।

यह चेक अहमदनगर के जिला उपनिबंधक मंगेश सुरवसे को सौंपा गया। इस मौके पर सहायक निबंधक वाघमारे मैडम, गौतम देओलालिकर, व्यावहरे (जिला विशेष लेखा परीक्षक, वर्ग II) और नागेबाबा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

महाराष्ट्र में हाल ही में हुई भारी बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। किसानों, दुकानदारों और गरीब परिवारों को इसका खासा नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे समय में नागेबाबा मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाकर अपनी परंपरा को कायम रखा है।

सोसायटी ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे आगे आएं और बाढ़ पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए राहत कार्यों में उदारतापूर्वक योगदान दें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close