
कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 692.74 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया है। संस्था ने सदस्य सहकारी संस्थाओं की अंश पूंजी पर 20% लाभांश घोषित किया।
वार्षिक लेखों को कृभको की 45वीं वार्षिक आम सभा में अनुमोदित किया गया, जो नई दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित हुई। इस आम सभा की विशेषता यह रही कि इसमें नवगठित निदेशक मंडल की पहली बैठक भी संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता कृभको अध्यक्ष वी. सुधाकर चौधरी ने की।
कृभको ने इस वर्ष 24.34 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 14.26 लाख मीट्रिक टन अमोनिया का उत्पादन किया, जो क्रमशः 110.91% और 114.33% क्षमता उपयोग को दर्शाता है।
संस्था ने कुल 51.80 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री की। इसकी सहायक कंपनी कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (केएफएल) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 131.26% यूरिया और 138.88% अमोनिया क्षमता उपयोग हासिल किया तथा 14.40 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया।
कृभको एग्री बिज़नेस लिमिटेड (केएबीएल) ने 1752 करोड़ रुपये का टर्नओवर अर्जित किया और खाद्य तेल, दालें, मसाले एवं अन्य कृषि उत्पादों की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बिक्री की। वहीं, कृभको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हजीरा और नेल्लोर में दो ग्रीन एनर्जी संयंत्र स्थापित कर रही है, जो अगले वित्त वर्ष से उत्पादन प्रारंभ करेंगे।
ग्रामीण विकास के प्रति समर्पित कृभको की सामाजिक इकाई, ग्रामीण विकास ट्रस्ट, ने स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता एवं आजीविका सुधार की पहलों से 20 लाख से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित किया। सहकार से समृद्धि की दिशा में कृभको, बीबीएसएसएल का प्रमुख प्रवर्तक और एनसीईएल का सह-प्रवर्तक है।
कृभको ने सहकारिता आंदोलन में योगदान के लिए गुजरात के अरविंदभाई टगड़िया को “सहकारिता शिरोमणि” और महाराष्ट्र की श्रीमती शैलजादेवी डी. निकम को “सहकारिता विभूषण” पुरस्कार प्रदान किया।
संस्था के प्रबंध निदेशक एस. एस. यादव ने कहा कि कृभको सतत विकास एवं किसानों की आय वृद्धि के लिए संतुलित उर्वरक उपयोग, निःशुल्क मृदा परीक्षण और समेकित कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।