
केरल स्थित प्राइड मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ने गत सप्ताह अपनी वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि महाराजगंज (बिहार) से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई लोग शामिल हुए। बैठक में करीब 2,500 शेयरधारकों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम के दौरान सोसायटी ने अपने सदस्यों के लिए 4.5% लाभांश की घोषणा की। वार्षिक प्रतिवेदन पेश करते हुए प्रबंधन ने बताया कि मात्र चार वर्षों से भी कम समय में सोसायटी ने 488 करोड़ रुपये का व्यवसायिक मिश्रण हासिल किया है।
चेयरमैन डॉ. एन. साईराम ने बताया कि सोसायटी की प्रगति में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) से प्राप्त 100 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी ऋण सुविधा ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 2027 तक सोसायटी को 3,000 करोड़ रुपये का क्रेडिट कोऑपरेटिव बनाने का लक्ष्य रखा है।
वित्त वर्ष 2024–25 में सोसायटी के जमा 173.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 278.63 करोड़ रुपये हो गए, जबकि ऋण और अग्रिम राशि 109.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 210.65 करोड़ रुपये तक पहुँच गई। इस दौरान सोसायटी ने 5.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
साल 2013 में स्थापित यह सोसायटी आज 16 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। इसका कॉर्पोरेट कार्यालय कोझिकोड (केरल) में और पंजीकृत कार्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित है।