
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने सोमवार को सात राज्यों के रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटी (आरसीएस) के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सहकारी तंत्र को मजबूत बनाना, नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन, डिजिटल पहल, बेहतर संचालन प्रथाओं और जमीनी स्तर पर सहकारी संस्थाओं की समस्याओं का समय पर निवारण सुनिश्चित करना था।
बैठक में सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, पंकज कुमार बंसल (अतिरिक्त सचिव), सिद्धार्थ जैन (संयुक्त सचिव), दिनेश कुमार वर्मा (संयुक्त सचिव), कपिल मीणा (निदेशक) और कुमार राम कृष्णा (निदेशक) ने भी भाग लिया।
इसके अतिरिक्त, नाबार्ड, एनडीडीबी, एनएफडीबी और एनसीडीसी जैसे राष्ट्रीय सहकारी निकायों के प्रतिनिधियों ने वित्तीय सहायता, तकनीकी समर्थन और नीतिगत हस्तक्षेपों के संबंध में आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए, ताकि राज्यों में सहकारी संस्थाओं की दक्षता बढ़ाई जा सके।