
केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीन राष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्थाएँ- नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल), नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल)- अगले दस वर्षों में अपने-अपने क्षेत्रों में प्रीमियम संस्थान बनने की दिशा में कार्य कर रही हैं।
अमित शाह ने जानकारी दी कि अब तक 10,277 सहकारी संस्थाएँ एनसीईएल से, 7,299 संस्थाएँ एनसीओएल से और 25,121 संस्थाएँ बीबीएसएसएल से जुड़ चुकी हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में, एनसीईएल ने 4,283 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज करते हुए 122 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। इसी अवधि में, एनसीओएल ने 10.26 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर 36.12 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया, जबकि बीबीएसएसएल ने 55.25 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज कर 28 लाख रुपये का लाभ प्राप्त किया।
इन संस्थाओं के माध्यम से प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) की सदस्यता बढ़ाने, ब्रांडिंग और बाजार संपर्क विकसित करने, जागरूकता अभियान चलाने और रणनीतिक सहयोग स्थापित करने जैसे कदम तेजी से लागू किए जा रहे हैं।