
कर्नाटक के बेलगावी स्थित श्री बीरेश्वर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी, एक्साम्बा (मल्टी-स्टेट) ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए दो नई शाखाओं का शुभारंभ किया। 227वीं शाखा का उद्घाटन बेंगलुरु शहर के यशवंतपुर में तथा 228वीं शाखा का उद्घाटन महाराष्ट्र के कोल्हापुर ज़िले के शिरोल में किया गया।
यशवंतपुर शाखा का शुभारंभ सोसायटी के संस्थापक अण्णासाहेब एस. जोल्ले (पूर्व सांसद, चिक्कोडी) और सह-संस्थापक सौ. शशिकला ए. जोल्ले (विधायक, निपाणी) ने किया। इस अवसर पर एमएलसी टी. एन. जवऱायी गौड़ा, भाजपा नेता एस. हरीश और जयसिंह, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
वहीं, शिरोल शाखा का उद्घाटन श्री मल्लिकार्जुन तपोवन मठ, टाकली के शिवदेव स्वामीजी ने किया। इस कार्यक्रम में ज्योति प्रसाद ए. जोल्ले, विधायक डॉ. राजेंद्र पाटिल यद्रावकर और अशोक राव माने सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सोसायटी अब अपनी 228 शाखाओं के माध्यम से कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में सेवाएँ प्रदान कर रही है, जिनसे 4.19 लाख से अधिक शेयरधारक लाभान्वित हो रहे हैं।