अन्य खबरें

बिहार में सहकारी विकास की मिसाल बना समस्तीपुर

15 फरवरी 2023 से 30 जून 2025 के बीच बिहार में कुल 3,788 नई सहकारी समितियों और 39 नई प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का गठन हुआ। इस अवधि में समस्तीपुर 383 नई सहकारी समितियों और 2 पैक्स के साथ राज्य का अग्रणी जिला बनकर उभरा।

दरभंगा (199), मुजफ्फरपुर (197) और वैशाली (179) ने भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की, हालांकि इन जिलों में पैक्स गठन खास नहीं हुआ।

इसके विपरीत, किशनगंज मात्र 4 नई सहकारी समितियों और शून्य पैक्स के साथ सबसे पिछड़ा जिला साबित हुआ। दिलचस्प है कि अपेक्षाकृत छोटे जिलों ने पैक्स गठन में बेहतर प्रदर्शन किया। नवादा और मधेपुरा 9-9 पैक्स के साथ सबसे आगे रहे, जबकि सुपौल ने 7 पैक्स बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके उलट, पटना, गया और नालंदा जैसे बड़े जिलों में एक भी नई पैक्स नहीं बनी।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close