
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) को अगले चार वर्षों में 2000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री के “सहकार से समृद्धि” के विजन के अनुरूप है, क्योंकि एनसीडीसी ग्रामीण भारत की मजबूती में अहम भूमिका निभा रहा है। इस सहायता के तहत प्रत्येक वर्ष 500 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जिससे सहकारी संस्थाएं नए प्रोजेक्ट शुरू कर सकेंगी, अपने संचालन का विस्तार कर सकेंगी और ऋण सुविधाएं भी प्रदान कर पाएंगी।
शाह ने कहा कि यह पहल महिलाओं को सशक्त करेगी, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी और लाखों सहकारी सदस्यों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाएगी।