
राजगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋणों पर 50 प्रतिशत ब्याज माफ करने की घोषणा की।
इस अवसर पर राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2025–26 में सहकारी संस्थाएं किसानों को सरल एवं सुविधाजनक शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएंगी।
चौहान ने यह भी बताया कि बैंक केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण को गति देगा। इसके अलावा, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई नई ऋण योजनाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी।