अन्य खबरें

सीएम ने वर्धमान अर्बन को-ऑप बैंक की रजत जयंती समारोह में लिया भाग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह नागपुर स्थित वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की रजत जयंती समारोह में भाग लिया।

उन्होंने बैंक के पिछले 25 वर्षों के पारदर्शी, नैतिक और कुशल संचालन की सराहना करते हुए कहा कि बैंक ने सहकारी क्षेत्र में लगातार 15 प्रतिशत लाभांश देकर एक मिसाल कायम की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक ने नवोदित उद्यमियों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान कर न केवल उनके व्यवसायों को सशक्त किया है, बल्कि राष्ट्र की आर्थिक मजबूती में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

समारोह में राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, पूर्व सांसद अजय संचेती, पूर्व विधायक सागर मेघे, पगारिया ग्रुप के अध्यक्ष उज्ज्वल पगारिया, वर्धमान बैंक के अध्यक्ष अनिल परख सहित कई लोग उपस्थित थे।

बैंक का कुल व्यवसाय 360 करोड़ रुपये के करीब है और वित्त वर्ष 2024–25 में इसने 5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close