
केरल सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित कोऑपरेटिव एक्सपो 2025 में इंडियन फारमर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के वरिष्ठ अधिकारी संतोष शुक्ला को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
शुक्ला ने अपने संबोधन में केरल की सहकारी संरचना को सशक्त बनाने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इफको के बारे में बात करते हुए बताया कि संस्था पिछले 23 वर्षों से अपने सदस्यों को लगातार 20% लाभांश प्रदान कर रही है। साथ ही, उन्होंने इफको की नैनो फर्टिलाइज़र जैसी नवाचार पहल को स्थायी कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम के अंत में शुक्ला ने यूएलसीसीएस के क्राफ्ट विलेज का दौरा किया और वहाँ की सशक्त शासन प्रणाली तथा हस्तशिल्प कारीगरों के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता की सराहना की।