सिक्किम राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (सिमफेड) ने गंगटोक में अपनी 68वीं निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता तेनजिंग दोरजी भूटिया ने की। बैठक में बोर्ड सचिव योगेश गुरंग और प्रबंध निदेशक भास्कर बस्नेत ने भाग लिया।
बैठक में 17 मुख्य एजेंडों पर विचार-विमर्श हुआ, जिनमें सिमफेड सेवा नियम 2008 के नियम 7(4) को हटाने की मंजूरी दी गई।
इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल), भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल), और नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड (एनसीओएल) में शेयर खरीदने को भी मंजूरी दी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जैविक उत्पादों के विपणन के लिए केंद्रीय एजेंसियों से फंडिंग प्राप्त करने हेतु एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।