नासिक मर्चेंट्स कोऑपरेटिव (नामको) बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया और 41.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का कारोबार 2,798 करोड़ रुपये (2022-23) से बढ़कर 3,223 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का जमा आधार और ऋण क्रमशः 2184 करोड़ रुपये और 1039 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा, बैंक का शुद्ध एनपीए ‘शून्य’ रहा और सकल एनपीए 6.21 प्रतिशत से घटकर 5.90 प्रतिशत पर आ गया। उक्त वित्त वर्ष में बैंक ने 66.42 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया।