![](https://www.bhartiyasahkarita.com/wp-content/uploads/2023/06/saas-750x375-1.jpeg)
बिहार में 17,491 सहकारी समितियों को बंद कर दिया गया है, ब्लिट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
राज्य में अब केवल 25487 सहकारी समितियां रह गयी हैं। पहले राज्य में कुल 42985 सहकारी समितियां थीं।
बिहार के विभाजन के बाद, कई समितियों का अस्तित्व ही खत्म हो गया था इसलिए इन समितियों को बंद कर दिया गया।