अन्य खबरें

कालूपुर कमर्शियल को-ऑप बैंक ने कमाया 187 करोड़ रुपये का लाभ

गुजरात स्थित कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया और 186.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

31 मार्च 2023 तक बैंक का कुल व्यवसाय 15,961 (2021-22) से बढ़कर 16,987 करोड़ रुपये हो गया। कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक का जमा आधार 9,854 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,175 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अग्रिम 6,107 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,812 करोड़ रुपये हो गया।

इसके अलावा, बैंक का लाभ 167 करोड़ रुपये से बढ़कर 186 करोड़ रुपये हो गया।

पाठकों को याद होगा कि आरबीआई ने पिछले साल कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक पर 44.00 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close