
15 जून के लिए निर्धारित कोऑपरेटिव बैंक ऑफ इंडिया (कोबी) के चुनाव में कुछ उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें जी एच अमीन, डॉ चंद्र पाल सिंह यादव, बिजेंद्र सिंह, विशाल सिंह, चंद्रशेखर, कॉसमॉस बैंक के अध्यक्ष मिलिंद काले समेत अन्य शामिल हैं।
जानकार सूत्रों के मुताबिक, इस चुनाव में सभी निदेशक निर्वारोध चुने जाएंगे।
बता दें कि गुजरात राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष जी एच अमीन पिछले दो टर्म से कोबी के अध्यक्ष हैं लेकिन इस बार बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के कारण वह तीसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष नहीं बन सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सहकारी बैंक की स्थापना 1993 में प्रोफेसर एएम खुसरो की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कृषि ऋण समीक्षा समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी।