हरियाणा के गन्ना किसान सहकारी चीनी मिलों समेत अन्य मिलों द्वारा बकाया नहीं किये जाने पर आक्रोश में हैं, ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार।
भारतीय किसान यूनियन ने भुगतान में देरी के विरोध में करनाल सहकारी चीनी मिल में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया।
इस बीच जानकार सूत्रों का कहना है कि करनाल सहकारी चीनी मिल, पिकाडिली चीनी मिल, भादसों, और फफराना गांव में हैफेड की चीनी मिल से जुड़े किसानों का 120 करोड़ रुपये बकाया है।