ताजा खबरें

महिला को-ऑप्स: संघानी द्वारा दिल्ली डेकलरेशन एनसीपी पैनल में ले जाने का वादा

सेवा को-ऑपरेटिव फेडरेशन, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई), इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस-एशिया पैसिफिक और सेवा भारत द्वारा “एकजुटता को मजबूत करनाः महिलाओं की सहकारी समितियों और सामूहिक उद्यमों को पनपने में सक्षम बनाना” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान महिला सहकारी समितियों द्वारा घोषणा पत्र जारी किया गया।

राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए दिलीप संघानी ने कहा कि 19 दिसंबर 2022 को मुंबई में राष्ट्रीय सहकारिता नीति पैनल की बैठक होने जा रही है और इस दौरान इन मुद्दों को रखा जाएगा।

संघानी के अलावा, समापन समारोह में बालू अय्यर, हेमा यादव, मिराई चटर्जी, रेनाना झाबवाला, सुधीर महाजन मंच पर उपस्थित थे। इस कार्यशाला में 18 राज्यों से लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया।

महिला सहकारी समितियों द्वारा जारी घोषणा पत्र में कहा गया कि, “हम, भारत के 18 राज्यों की 100 महिला सहकारी समिति की सदस्य, सहकारी आंदोलन को बढ़ावा और मजबूती देते हुए, महिलाओं के नेतृत्व एवं एकजुटता का विकास करने का संकल्प लेती हैं।

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से महिला सहकारी समितियों द्वारा जारी घोषणापत्र को पढ़ा जा सकता है-

Delhi_Declaration_hindi

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close