
महाराष्ट्र स्थित कलप्पन्ना आवाडे इचलकरंजी जनता सहकारी (काजिस) बैंक ने हाल ही में राज्य के अहमदनगर जिले में स्थित एक शाखा को नए स्थान पर स्थानांतरित किया है।
इस नई शाखा का उद्घाटन बैंक के उपाध्यक्ष सीए चंद्रकांत चौगुले ने निदेशकों और अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
भारतीय सहकारी संवाददाता से बात करते हुए चौगुले ने कहा कि नई शाखा सभी उत्तम सुविधाओं से लैस है।
पाठकों को याद होगा कि महाराष्ट्र स्थित काजिस बैंक ने 2021-22 वित्त वर्ष में 40 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है।