
25 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक मेगा सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन का आयोजन दीन दयाल सभागार में होगा और इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे।
बताया जा रहा है कि सम्मेलन में स्थानीय सहकारी नेताओं के अलावा, देश की शीर्ष सहकारी संस्थाओं से जुड़े नेता भी शिरकत करेंगे।
इस बीच इसको सफल बनाने के लिए पिछले सप्ताह एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें स्थानीय विधायक सत्यनारायण शर्मा, स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर, पंकज शर्मा, प्रमोद नायक आदि उपस्थित रहे।