अन्य खबरें

लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा नागरिक सहकारी बैंक की एजीएम में लिया भाग

राजस्थान स्थित कोटा नागरिक सहकारी बैंक ने पिछले सप्ताह अपनी 58वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दिलचस्प बात यह है कि बिरला के छोटे भाई राजेश बिरला बैंक के अध्यक्ष हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि सहकारिता आंदोलन का मुख्य उद्देश्य किसानों, ग्रामीण कारीगरों, भूमिहीन मजदूरों, निम्न आय वर्ग के लोगों, समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग को मजबूत करना है। सहकारिता देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस अवसर बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक का जमा आधार 683 करोड़ से बढ़कर 708 करोड़ हो गया। वहीं कार्यशील पूंजी 849 करोड़ से बढ़कर 859 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक ने 3.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

बैठक में शामिल होने के तुरंत बाद, लोकसभा अध्यक्ष ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस खबर को साझा किया।

बता दें कि कोटा शहर में बैंक की 10 शाखाएँ हैं। सभी पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत और सीबीएस पर काम कर रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close