कृभको

कृभको उत्पाद : पीसीएफ करेगा उत्तर प्रदेश में वितरित

उर्वरक सहकारी संस्था, कृषक भारती सहकारी समिति (कृभको) ने हाल ही में लखनऊ स्थित परदेशिक सहकारी डेयरी संघ (पीसीएफ) के साथ समझौता कर उत्तर प्रदेश राज्य में यूरिया के वितरण पर करार किया है।

यह हाई प्रोफाइल बैठक पिछले सप्ताह कृभको के प्रबंध निदेशक एन.संभाशिवा राव और पीसीएफ के अध्यक्ष आदित्य यादव के बीच में हुई थी। बैठक में तय किया गया कि पीसीएफ वित्त वर्ष 2016-2017 और 2017-2018 में कृभको के यूरिया का वितरण करेगा।

सूत्रों का कहना है कि पीसीएफ खारीफ और रबी मौसम के 2 लाख क्विंटल बीज का भी वितरण करेगा।

वित्त वर्ष 2015-2016 में राबी मौसम का लक्ष्य 1.5 लाख क्विंटल को कृभको गेहूं बीज किसानों के बीच वितरित करेगा। पीसीएफ कृषि केंद्र, सहकारी समितियों, गाना सहकारी समितियों के माध्यम से यूपी के किसानों को सस्ते दर पर मुहैया कराएगा।

कृभको यूरीया, डीएपी, बायो-फ़र्टिलाइज़र, खाद आदि का उत्पादन करता है।

पाठकों को याद होगा कि कृभको के अध्यक्ष चंद्र पाल सिंह यादव और पीसीएफ के अध्यक्ष अदित्य यादव दोनों ही समाजवादी पार्टी से संबंध रखते हैं।

 

Tags
Show More
Back to top button
Close