इफको

इफको: एमडी ने गणतंत्र दिवस कलोल में मनाया

इफको ने 66वां गणतंत्र दिवस एक नए अंदाज में मनाया है। इस मौके पर इफको की कलोल इकाई ने एक झांकी निकाली जहां इसके एमडी दिल्ली से उड़ कर पहुंचे थे। झांकी के दौरान इफको के प्रबंध निदेशक ने हाथ हिलाकर सबका सम्मान किया।

कलोल के कर्मचारीगण प्रबंध निदेशक की उपस्थिती से बेहद खुश थे। उन्होंने इस राष्ट्रीय दिवस में जमकर जशन मनाया। कलोल इकाई के कई कर्मचारियों ने अपने ट्वीट में कहा कि इस समारोह में डॉ अवस्थी की उपस्थिती से कलोल टीम काफी खुश है और डॉ अवस्थी की मौजूदगी हमारे लिए प्रेरणा दायक साबित हुई है।

इस अवसर पर इफको के प्रबंध निदेशक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इफको हमेशा किसानों के हितों मे कार्य करेगा। अवस्थी ने ट्वीट में लिखा कि सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और इफको हमेशा किसानों की सेवा और उनके हितों में कार्य करता रहेगा।

66वें गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति ने शिरकत की थी। इस अवसर पर भारतीय सहकारिता अपने पाठकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close