बैंक

केरल के सहकारी बैंक स्विस फंड से नहीं हैं कम

करेल के सहकारी बैंकों में प्रचुर मात्रा में काला धन जमा होने का खुलासा हुआ है। इस खुलासे से राज्य के सहकारी क्षेत्र की छवि पर नकरात्मक प्रभाव पड़ा है।

केरल के आयकर विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तरी क्षेत्रों के सहकारी बैंकों में लगभग तीस हजार करोड़ रुपए का काला धन जमा है।

आयकर विभाग की माने तो सहकारी बैंक काले-धन के जमाकर्तओं के खातों का विवरण देने में आना-कानी कर रही है। विभाग ने यह भी पता लगाया कि इस वित्त वर्ष में 150 करोड़ रुपए की हेरा-फेरी हुई है।

सूत्रों का कहना है कि सहकारी बैंक और उनके जमाकर्ता अगर काले धन के बारे में जानकारी देने में सहयोग नहीं करेंगे तो आयकर विभाग उस पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है

इस मुद्दे के जानकारों का कहना है कि स्विस खातों में भारतीय काले धन की तुलना में केरल के सहकारी बैंकों में रखा काला धन कोइ कम नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close