राज्यों से

पैक्स चुनाव में हिंसा

पटना के मनेर मे पैक्स चुनाव के दौरान दो समूहों आपस मे भीड गए।

मनेर में एक नुक्कड़ बैठक के दौरान एक उम्मीदवार पर विरोधी पार्टी के समर्थकों ने हमला कर दिया। दोनों समूहों ने पहले तर्क दिया, लेकिन बाद में एक-दुसरे पर कुर्सी और टेबल फेंकने लगे।

कुछ देर बाद दोनों समूहों ने एक-दुसरे पर पथराव बाजी भी की। राज्य के कई और हिस्सों से भी हिंसा की खबर आई हैै जो कि सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोलती हैं

कटिहार के परिवहन विभाग ने पैक्स चुनाव के नाम पर कई निजी वाहनों को जब्त कर लिया है। शहर के कुछ टैक्सी मालिकों ने बताया कि इन्होंने शुल्क का भुगतान भी नहीं किया था।

इससे पहले, बिहार मे पैक्स चुनाव के दौरान अरवल जिले के एक प्रखंड विकास अधिकारी(बीडीओ) राजीव रंजन पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। साफ था कि बीडिओ की हत्या करना इनका निशाना था।

इस बीच, बिस्कोमॉन के अध्यक्ष सुनील सिंह सहित उल्लेखनीय कॉर्पोरेटर ने चुनाव में विजय प्राप्त की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close