राज्यों से

बिहार में पैक्स चुनाव में खून-खराबा

बिहार में पैक्स चुनाव मतदाता सूची की तैयारी में बड़े पैमाने पर गडबडी की रिपोर्ट के साथ संदिग्ध होता जा रहा है.

गया में पैक्स चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा रखने वाला एक महादलित को मार डाला गया था. ऊंची जाति के लोगों ने न केवल उसे रोका बल्कि बात न मानने पर उसे मार डाला गया और अब उस क्षेत्र से भय से त्रस्त समुदाय बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे हैं.

वकील मांझी बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जाति के थे लेकिन उससे भी उन्हे कोई सांत्वना नही मिली है और वे बडी जाति के लोगों के डर से गांव छोड भाग गए और सरकारी दफ्तर में शरण ले रहे हैं.

मांझी की हत्या से उस जाति के लोग नाराज हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अभियुक्त को अगर जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो महादलित गया शहर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मंच ने धमकी दी है. अतः गया जिले के एसपी और डीएम गांव में डेरा डाले हुए हैं.

सहकारी चुनाव राज्य के विभिन्न भागों से आने वाले गलत हरकत की खबर के साथ विवादों में फंस गया है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close