विविध

मशरूम किसान सहकारिता के जरिए एकजुट

केरल के त्रिशूर जिले में छोटे मशरूम किसानों को उनकी विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए स्वयं की सहकारी समिति का गठन किया है। उनका मानना हैं कि सहकारिता उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में सक्षम होगी।

हाल ही में किसानों को खेती की कई जटिलताओं से परिचित कराने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। बैठक में सहकारिता के विचार पर सभी ने समर्थन किया था।

सूत्रों का कहना है कि नई पहल से मशरूम की कृषि को बढ़ावा मिलेगा और यह अधिक लोकप्रिय होगी।

सहकारी समिति में ईवी विनयन (अध्यक्ष), साथी चंद्रगुप्थन (उपाध्यक्ष), ईएम शाजू (सचिव), उषा धर्मपालन (संयुक्त सचिव) और केके कृष्णनकुट्टी (कोषाध्यक्ष) है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close