बैंक

कॉस्मॉस बैंक ने लंबी अवधि की जमा योजना की शुरूआत की

पुणे की कॉस्मॉस सहकारी बैंक ने लॉन्ग टर्म (अधीनस्थ) जमा स्कीम-2 के शुभारंभ की घोषणा की है। कॉस्मॉस बैंक देश में सहकारी क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते बैंक में से एक है।

यह योजना 1 जनवरी, 2013 को प्रभावी होगी, यह बढ़ते व्यापार की जरुरत को पूरा करने के लिए और बैंक के पूंजी आधार को मजबूत बनाने के लिए जरुरी है ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने केवल आर्थिक रूप से मजबूत शहरी सहकारी बैंकों को लंबी अवधि के जमा बढ़ाने का परमिट दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कॉस्मॉस बैंक को यह अनुमति उसकी वित्तीय पृष्ठभूमि को देखते हुए दी है।

लॉन्ग टर्म जमा (अधीनस्थ) स्कीम-2 पर ब्याज की स्थिर दर (जनरल जमाकर्ताओं के लिए) 11.00% वार्षिक प्रदान करता है और ब्याज की त्रैमासिक स्थिर दर (वरिष्ठ नागरिक), 11.25% प्रति वर्ष देय है।

लंबी अवधि के लिए जमा योजना 5 साल और 6 महीने के लिए होगा। शुरू में जमा न्यूनतम 10,000 रु. के लिए स्वीकार किया जाएगा और Rs.1,000 का कई गुना
उसके बाद स्वीकार किया जाएगा। जमाकर्ताओं को नामांकन सुविधा भी उपलब्ध होगी।

कॉस्मॉस बैंक का टर्न ओवर 22,000 करोड़ रुपये से अधिक है और वह छह राज्यों में 119 शाखाएं विस्तार काउंटर के माध्यम से उपस्थित है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close