बैंक

कांगड़ा सहकारी बैंक ने आरटीजीएस को अपनाया

कांगड़ा सहकारी बैंक ने पहाड़ गंज नई दिल्ली में स्थित अपनी शाखा से हाल ही में स्थापित आरटीजीएस सेवाओं को सफलतापूर्वक शुरू किया।

कांगड़ा बैंक दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सबसे बड़ी शहरी सहकारी बैंक है। कांगड़ा बैंक केवल एनसीटीडी दिल्ली में ही नही बल्कि देश के उत्तरी क्षेत्र में पहली ऐसी सहकारी बैंक है जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे आरटीजीएस नेटवर्क में शामिल हो गया है।

2006 इस परियोजना को नवंबर 2011 में भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई, और आईडीआरबीटी, हैदराबाद के सक्रिय समर्थन के साथ शुरू किया गया था। बैंक ने नवंबर 2006 के बाद अपनी खुद की वेबसाइट (www.kangrabank.com) भी शुरु की है।

बैंक के सभी सात शाखाओं में सीबीएस सिस्टम को शुरु करने की प्रक्रिया जारी है। इसकी दो शाखाओं में पहले से ही कोर बैंकिंग समाधान को अपनाया जा चुका है।

बैंक के सीईओ श्री अत्तर चंद परमार ने कहा कि एक गैर-अनुसूचित सहकारी बैंक के लिए ये उपलब्धियाँ कर्मचारियों के गंभीर प्रयासों के बिना संभव नहीं है।

उन्होंने बैंक के विकास के लिए निरंतर मार्गदर्शन का श्रेय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी दास और बैंक के निदेशकों को दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close