अवर्गीकृतविविध

हरिजन सहकारी समितियों को नलकूप मिलेगा

हरिजन सहकारी समितियों को  प्राथमिकता के आधार पर नलकूप मिलगा – पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा है.  एक एक्ड़ जमीन वाली हरिजन सहकारी समितियां इस कनेक्शन के लिए पात्र हैं.

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से विभिन्न संगत दर्शन में बहुत दिनों से इस बात की प्रार्थना की जा रही थी जिससे कि इन समाजों में रहने के अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने में समर्थ हो सकें.

हरिजन सहकारी समितियों के सचिव इस कनेक्शन के लिए सीधे अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता (वितरण) या वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता के पास सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आवेदन दे सकते हैं. सीधे उच्च अधिकारियों के पास आवेदन देने से प्रसंस्करण और लाल फीतासाही की देरी से बचा जा सकेगा.  Powercom के अध्यक्ष ने फील्ड स्टाफ को जल्द से जल्द प्राथमिकता कनेक्शन जारी करने के लिए निर्देश जारी किया है.
वर्तमान में प्राथमिकता कनेक्शन ग्राम पंचायतों, धार्मिक निकायों और गौशालाओं मे दिए जा रहे हैं.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close